बारिश-आंधी से बिजली बोर्ड को 40 लाख की चपत, 304 ट्रांसफार्मर बंद

By: Apr 1st, 2024 12:17 am

बिजली कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे ,बोंर्ड ने अधिकांश जगह ंबिजली आपूर्ति की बहाल

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
जिला में बारिश के साथ चलते तूफान की वजह से बिजली बोर्ड का नुकसान भी बढ़ गया है। बिजली बोर्ड के नुकसान में पांच लाख की वृद्धि हो गई है तथा आंकड़ा 40 लाख पहुंच गया है। रविवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक बिजली बोर्ड के 304 ट्रांसफार्मर की सेवाएं बंद पड़ी हुई थीं। हालांकि दिन भर कर्मचारी बिजली लाइनों की मरम्मत में जुटे रहे। बिजली बोर्ड कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत शाम तक अधिकांश ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया लेकिन 40 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद बताए जा रहे हैं। ऐसे में कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली आपूर्ति सही ढंग से बहाल नहीं हो पाई है। यह बात जरूर है कि बिजली बोर्ड मैनपॉवर की कमी के बावजूद सेवाएं देने के लिए दिन रात प्रयासरत है। इसका उदाहरण इसी से मिल जाता है कि कर्मचारी सुबह तडक़े से ही मरम्मत कार्य में जुट गए थे तथा देर शाम तक कार्य करते रहे। जाहिर है कि हमीरपुर जिला में बीते दो दिनों से रात के समय आंधी और बारिश हो रही है। शुक्रवार रात को चले तेज तूफान की वजह से बिजली बोर्ड के 50 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। बिजली लाइनों पर तूफान की वजह से पेड़ आकर गिर गए। इस कारण लाइनों के टूटने के साथ ही पोल भी टूट गए हैं। इसी कारण ट्रांसफार्मर भी फॉल्टी हो गए।

फाल्टी ट्रांसफार्मर का आंकड़ा 500 के करीब बताया जाता है। शनिवार दिन के समय मरम्मत कार्य किया गया तथा काफी अधिक ट्रांसफार्मर्स से बिजली आपूर्ति बहाल की गई। रविवार सुबह बंद पड़े ट्रांसफामर्ज का आंकड़ा 304 था। रविवार को पूरा दिन कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे रहे जिसका नतीजा यह हुआ कि अधिकांश ट्रांसफामर्ज से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। बचे हुए लगभग 40 ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को इनका मरम्मत कार्य भी पूरा हो जाएगा। पहले बिजली बोर्ड ने नुकसान का आकलन 35 लाख के करीब किया था लेकिन फील्ड में काम करने के दौरान नुकसान का आंकड़ा पांच लाख और बढ़ गया है। बारिश की वजह से बिजली बोर्ड को 40 लाख का नुकसान पहुंच चुका है। अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड हमीरपुर ई. आशीष कपूर ने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी दिन रात मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। सोमवार को सभी ट्रांसफामर्ज की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App