देहरा में रोजाना हो रही संध्या ब्यास आरती

By: Apr 4th, 2024 12:55 am

मेला ब्यास संध्या आरती घाट पर पहली बार धूमधाम से मनाया जाएगा बैसाखी मेला
कार्यालय संवाददाता- देहरा गोपीपुर
देहरा में पहली बार बैसाखी का मेला ब्यास संध्या आरती घाट पर धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से जोर-शोर से चल रही है। ब्यास तक पहुंचाने के लिए राधाकृष्ण मंदिर पुराना बाजार से सीधा घाट तक नई 72 सीढिय़ों का निर्माण करवा घाट तक पहुंचाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है और युद्ध स्तर पर चले निर्माण कार्य रंग-रोगन के बाद अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुका है। गंगा जमुना और सरस्वती की तर्ज पर ब्यास नदी का भी अपना ही एक अलग महत्त्व है। घाट बनाने का जिम्मा संभाले राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी और शनि मंदिर के संस्थापक मनोज भारद्वाज ने बताया कि कुल्लू से जिला कांगड़ा स्थित काली नाथ महाकलेश्वर मंदिर और पंजाब के राधा स्वामी ब्यास सत्संग स्थल से जलधारा प्रवाहित होने कारण इसमें हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक है। लोगों का मानना है कि हरिद्वार न जाने वाले लोग यही कालीनाथ महाकलेश्वर मंदिर में अपनी आस्था का दीपक जलाते है।

पंजाब-हिमाचल की धार्मिक आस्था की इस धरोहर की संध्या ब्यास आरती रोजाना सिर्फ देहरा में ही होती है। इसी के चलते शिमला के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल देव सूद, भुवनेश सूद, सत्य वृत शर्मा, अधिवक्ता एचकेएल डोगरा, सुदर्शना भाटिया, सुशील शर्मा, विजय मेहरा, बंटू, अभी वालिया, सुरिंद्र सूद और अन्य सहयोगियों के सहयोग से विशाल घाट को बनाने की योजना है। इस योजना के तहत कांजू पीर से आरती घाट तक करीब पांच सौ मीटर लंबी सडक़ निर्माण के कार्य को भी मुकम्मल करने का प्रयास किया जा रहा है और इस बार बैसाखी की पूर्व संध्या पर संध्या महाआरती का आयोजन होने जा रहा है और बैसाखी पर मेला भी लगाया जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में शर्धालुओ के आने की उम्मीद जताई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App