माता भंगायणी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का मेला

By: Apr 10th, 2024 12:15 am

पहले नवरात्र पर माता के दर्शनों के लिए गिरिपार सहित दूर-दूर से आए भक्तजन

निजी संवाददाता-नौहराधार
गिरिपार क्षेत्र के तमाम मंदिरों में पहले नवरात्रे को भारी भीड़ देखी गई। वहीं सुप्रसिद्ध माता भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में पहले नवरात्रे के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और हजारों श्रद्धालुओं ने पहले नवरात्रि के दिन माता भंगायणी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और दुर्गा स्वरूपा मां भंगायणी का आशीर्वाद लिया। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ में यूं तो साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, परंतु नवरात्रों के दौरान सिरमौर और शिमला जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से भी लाखों सैलानी यहां नतमस्तक होते हैं। मां भंगायणी मंदिर सेवा समिति के महासचिव बलवीर ठाकुर ने बताया कि इस बार नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन की ओर से यहां कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का विशेष दल भेजा गया है, जबकि मेला कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन कर सकें और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग संस्थाओं और मंदिर कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों लोग मां का प्रसाद पाकर स्वयं को धन्य मानते हैं।

बलबीर ठाकुर ने बताया कि नवरात्रों के दौरान मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया है और मंदिर परिसर में ही नौ दिनों तक लगातार अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के अंतिम दिन विशेष तौर पर पूर्णाहुति हवन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की अधिक संख्या है और पहले ही नवरात्रि में दूर-दूर से श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर को विशेष तौर पर साफ-सुथरा बनाकर रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App