दूसरे दिन भी सुलगती रही स्क्रैप स्टोर में आग

By: Apr 17th, 2024 12:15 am

दूसरे दिन भी आग बुझाने में जुटा है फायर ब्रिगेड विभाग, फैके जा चुके है पानी के 200 टैंकर

नगर संवाददाता-ऊना
औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में स्क्रैप स्टोर में लगी आग दूसरे दिन मंगलवार को भी सुलगती रही। आग बुझाने के लिए अग्रिशमन दलबल के कर्मचारी रविवार रात दो बजे से लगातार आग बुझाने में जुटे हुए है। सोमवार देर सांय सात बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड ऊना की टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। अब तक 200 से अधिक गाडिय़ों का पानी आग पर फैंका जा चुका है। लेकिन उद्योग से उठने वाले विषैला धुआं भी आग बुझाने में बाधा बन रहा है। मंगलवार सांय तक आग बुझाने का क्रम जारी रहा। अब जेसीबी से स्क्रैप की परतों को उखाड़ा जा रहा है और फायर विभाग द्वारा आग बुझाई जा रही हैं। समाचार लिखे जाने स्क्रैप स्टोर में आग लगे हुए 42 घंटे बीत चुके है, लेकिन कबाड़ में लगी आग अभी भी धधक रही है।

जेसबी मशीन से जहां पर कबाड़ को उखाड़ा जा रहा है, वहां पर आग सुलग उठती है। आसपास क्षेत्र में आग न फैले इसको लेकर फायर विभाग मुस्तैदी से लगातार अपनी डयूटी निर्वहन कर रहा है। बताते चले कि रविवार-सोमवार मध्य रात्रि मैहतपुर स्थित एक स्क्रैप स्टोर में भीष्ण आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद रात दो बजे से ऊना, नंगल व टाहलीवाल की छह टीमें आग बुझाने में जुटी रही। मंगलवार को भी आग बुझाने का क्रम जारी रहा। आग की घटना में स्क्रैप स्टोर की पूरी बिल्डिंग बुरी तरह से जल चुकी है। वहीं प्लास्टिक तैयार करने वाली मशीनरी, तैयार सामान व कबाड़ जल चुका है। आग की घटना में करोड़ों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है। अभी तक राजस्व विभाग आग से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि स्क्रैप स्टोर प्रबंधकों द्वारा अग्रिशमन विभाग से न ही एनओसी ली हुई थी। वहीं उद्योग विभाग द्वारा छह माह पूर्व इस उद्योग की अलॉटमेंट रदद की जा चुकी है। इसके बावजूद उद्योग विभाग ने इस उद्योग के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। इससे उद्योग विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App