गुरु कृपा उद्योग में उठी आग की लपटें

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में फायर सीजन के दौरान मॉकड्रिल का किया आयोजन, कर्मचारारियों को दिए टिप्स

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
फायर सीजन शुरू होने के साथ ही अग्निशमन विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में अग्निशमन विभाग द्वारा जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्यमियों व उसमें काम करने वाले कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी स्थित गुरु कृपा उद्योग में अग्निशमन विभाग ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान विभाग के कर्मियों ने समस्त स्टाफ और कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा यानी आग से बचाव के विभिन्न तरीकों और तकनीकों के बारे में मॉकड्रिल के माध्यम से अवगत करवाया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान फायर चौकी कालाअंब के कर्मचारियों ने आग संबंधी घटनाओं से बचने के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। मॉक अभ्यास के दौरान कंपनी के 30 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

जहां कर्मचारियों ने विभिन्न अग्निशामक यंत्रों को चलाने की जानकारी भी हासिल की। अग्निशमन विभाग की कालाअंब चौकी के लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में आग की घटनाओं को कम करने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, ताकि स्थानीय समुदायों में अग्निकांड जैसी घटनाओं की रोकथाम को लेकर जागरूकता लाई जा सके। इस मौके पर फायरमैन प्रदीप कुमार, गृहरक्षक प्रशामक शिवपाल, चालक अरुण शर्मा व गुरु कृपा उद्योग के मैनेजर प्रवीण शर्मा समेत उद्योग का समस्त स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App