नारियल बलि के साथ गलू की जातर का आगाज

By: Apr 21st, 2024 12:55 am

चौहार घाटी के आराध्य देव पशाकोट ने किया मेले का शुभारंभ, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
कार्यालय संवाददात- जोगिंद्रनगर
उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत हार गुनैन के गलू का प्राचीन पारंपरिक मेला गलू की जातर आज नारियल की बलि के साथ शुरू हो गया। चौहार घाटी के प्रसिद्ध देव पशाकोट द्वारा इस पारंपरिक मेला की शुरुआत की जबकि इस अवसर पर जोगिंद्र नगर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम देव पशाकोट तथा अन्य देवता के गुर द्वारा देव खेल प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। उसके पश्चात नारियल बलि के साथ मेला का पारंपरिक ढंग से शुभारंभ किया गया।

ग्राम पंचायत हार गुनैन की प्रधान कली देवी सहित उपप्रधान सन्नी बिष्ट व मुख्य अथिति ठाकुर सुरेंद्र पाल ने देवताओं की पूजा अर्चना की तथा उनका स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने आम जनता को संबोधित करते हुए उपमंडल वासियों सहित मेला में आए हुए लोगों को बधाई के साथ अपनी शुभकामनाएं दी और मेला के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई दी । मेला समिति की और से मुख्य अथिति को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App