दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त

By: Apr 27th, 2024 12:16 am

मंडी में दुकानदारों की मनमानी पर निगम की कार्रवाई, चेतावनी देकर छोड़ा

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
नगर निगम मंडी ने चौहाटा बाजार में कार्रवाई करते हुए अनधिकृत रूप से दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर दिया है। चौहाटा में व्यापारी और फल विके्र ता लंबे समय से अपनी मनमानी कर रहेथे और सामान दुकानों के बाहर डिस्पले किया जा रहा था। इन फल विके्रताओं का सामान चौहाटा तक लगा रहता था। जिससे चलने फिरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार निगम के पास इस संदर्भ में शिकायतें आ रही थीं। वहीं निगम ने भी कई बार इन दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। वहीं कई बार तो चालान भी काटे। परंतु यह दुकानदार निगम की चेतावनियों से बाज नहीं आए और नियमों की अवहेलना करते रहे। ना मानने पर निगम ने कार्रवाई करते हुए इन दुकानदारों का समान जब्त कर निगम कार्यालय में जमा करवा दिया है। वहीं सभी फल विके्रताओं को नगर निगम कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।

यदि यह दुकानदार अब भी नहीं मानते है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और दुकानों का बिजली-पानी कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। साथ ही भारी जुर्माना भी इन दुकानदारों को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान नगर निगम मंडी के अधिकारियों ने शहर का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया ने बताया कि बार बार रोकने पर भी यह दुकानदार नियमों की अवहेलना कर दुकानों के बाहर सामान को रख रहे थे। निगम के आदेशानुसार इन दुकानदारों का सामान जब्त कर निगम कार्यालय में जमा करवा दिया है और दुकानदारों को निगमायुक्त के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं। नगर निगम मंडी के लोगों का कहना है कि यह हाल केवल चौहटा में नहीं है बल्कि इंदिरा मार्केट, भूतनाथ गली, चद्रंलोक गली और महाजन बाजार के भी दुकानदार दुकानों के बाहर सामान रखते है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन गलियों और बाजारों में ज्यादातर कपड़ों और किरायाने की दुकाने है। जहां कपड़े दुकानों के बाहर रखे होते हैं वहीं किरायाने की दुकानों में 24 घंटे रेहडिय़ां दुकानों के बाहर लगी होती है। जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App