एम्स बिलासपुर में गूंजी कव्वाली

By: Apr 17th, 2024 12:14 am

निजी संवाददाता-चांदपुर
एम्स बिलासपुर में स्वर संगीत के प्रशंसकों के लिए एक शानदार कव्वाली रात का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में संगीत, नृत्य, कला और साहित्य के प्रति प्रेम बढ़ाना रहा। इस कार्यक्रम में डा. संजय विक्रांत, डा. रूपाली पार्लेवर, डा. अतुल फुलझुले और डेप्युटी डायरेक्टर एम हरिहरण बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। सभी मुख्य अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एम्स के डीन डा. संजय विक्रांत द्वारा की गई। कव्वाली रात का आगाज मुख्य अतिथि और कॉलेज के प्रमुख द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर निजामी सुल्तान जी ब्रदर्स ने अपने खास अंदाज में कव्वाली रात की शुरुआत करते हुए एक से बढक़र एक कव्वालियां प्रस्तुत की। जिनका उपस्थित लोगों ने खूबल आनंद लिया। इन कलाकारों को हिमाचली टोपी और शॉल से सम्मानित किया गया, जो उनके प्रतिभागीता को साकार करता है। अंत में कव्वाली रात के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. देवेंद्र बैरवा व डॉ. तरुण शर्मा की सहायता से संपूर्ण हुआ।

इस संगठन का उद्देश्य संस्कृति और कला को समृद्धि और विकास के लिएसमर्पित करना है और इस कव्वाली रात ने उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर, चिकित्सा अधीक्षक डा. दिनेश वर्मा, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी, एमबीबीएस छात्र और पैरामेडिकल के छात्र भी शामिल उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App