ऊना में बारिश से गई गर्मी…लोगों को मिली राहत

By: Apr 30th, 2024 12:12 am

स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
पिछले तीन-चार दिनों से खराब चल रहे मौसम के दौरान हुई हल्की बूंदाबंदी के बाद जिला ऊना में मौसम सुहावना हो गया है। बीते दो दिनों में जिला में हुई 9.4 मिली मीटर बारिश से लोगों ने बढ़ती हुई गर्मी से राहत पाई है। हालांकि खराब मौसम के कारण दो पहिया वाहन चालकों, राहगीरों व दूर-दराज के गंतव्य पर पहुंंचने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन बारिश होने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिली। कई दो पहिया वाहन चालक बारिश में भीगते हुए मौसम का आनंद लेते हुए देखे गए। मौसम विभाग के अनुसार जिला ऊना में सोमवार को 6.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई तो रविवार को तीन मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इसके अलावा सोमवार को जिला ऊना का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेलिसयस मापा गया तो न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार के अधिकतम पारे में बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई तो न्यूनतम तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई। रविवार को जिला का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था तो न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

वहीं, शहर ऊना के लोगों में अजय शर्मा, रूही शर्मा, राज कुमार, विपन कुमार, दया, राहुल शर्मा, प्रेम कुमार, दयावंती, रोहानी, प्रेमा, रोमन, दिया, प्रिया, काजल, अजय, कमला, अनु, प्रीत, शालू, बीनू, सतीश कुमार, रविंद्र कुमार, पिहू, दिनेश कुमार, बलविंद्र ङ्क्षसह, कुलविंद्र ङ्क्षसह, राजेंद्र कुमार, मोहन लाल, अश्वनी कुमार, दरवारा लाल, भीम सिंह, मोहन वर्मा, जगतार शर्मा, सुचारिता चौधरी, रमन कुमार आदि ने कहा कि बारिश होने से जिला में बढ़ रही गर्मी से राहत पाई है। पिछले दिनों अप्रैल माह में ही जून माह जैसी गर्मी पडऩी शुरू हो गई थी। मौसम विभाग ने चार दिन पहले शुक्रवार को जिला का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस मापा था। परंतु शुक्रवार रात को बारिश होने से इस बढ़ती गर्मी से लोगों ने राहत पाई। अगर बारिश नहीं होती तो मानो कि सर्दी की तरह इस सीजन की गर्मी ने भी पिछले दशकों पुराने रिकॉर्ड टूट सकते थे। उन्होंने कहा कि बारिश होने से जिला ऊना के लोगों ने बढ़ती गर्मी से राहत पाई है। वहीं, मौसम विशेषज्ञ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि मंगलवार से जिला ऊना में मौसम साफ होने के आसार है। हालांकि हल्के बादलों का मंडराना जारी रहेगा। परंतु बारिश होने की बहुत कम आसार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App