आज सुबह आठ बजे खुलेंगे अस्पताल, इसलिए बदला टाइम

By: Apr 16th, 2024 12:07 am

गर्मियों के चलते स्वास्थ्य विभाग मोहाली ने बदला टाइम, दोपहर दो बजे होंगे बंद

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

जिले में 16 अप्रैल से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का समय बदल जाएगा। सिविल सर्जन डा. दविंदर कुमार ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थान अब सुबह आठ बजे खुलेंगे और दोपहर दो बजे बंद होंगे। इन संस्थानों में जिला अस्पताल मोहाली, उपमंडल अस्पताल खरड़, डेराबस्सी और जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, आम आदमी क्लीनिक, ईएसआई अस्पताल और अन्य औषधालय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे जारी रहेंगी।

सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि सिविल सर्जन कार्यालय मोहाली और अस्पतालों में अन्य कार्यालयों का समय पहले की तरह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम करेगा। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में गर्मी का समय (15 अप्रैल से 15 अक्तूबर) सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है, जबकि सर्दी का समय (15 अक्तूबर से 15 अप्रैल) सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक है।

सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में त्रैमासिक बैठक

मोहाली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण एसएएस नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की त्रैमासिक बैठक सोमवार को हरपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अवतार सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशञ्-1, एसएएस नगर, सुरभि पराशर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह -सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, एसएएस नगर, अनीश गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसएएस नागर, इंद्रपाल, सीएमएफओ। एसएएस नगर ज्योति यादवए एसण्पीण् (डी) एसएएस नागर सतनाम सिंह, जिला अटॉर्नी, एसएएस नागर एवं एसके सिन्हा शामिल हुए। इस बैठक के दौरान जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, एसएएस पिछली तिमाही में शहर द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हरपाल सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि पिछली तिमाही के दौरान 438 व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App