आईएसबी ने छुए नए मुकाम

By: Apr 9th, 2024 12:05 am

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के 866 छात्र हुए ग्रेजुएट

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के मोहाली और हैदराबाद कैंपस से 2024 के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) के 866 विद्यार्थी ग्रेजुएट हुए हैं। ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन सोमवार को मोहाली में हुआ और शुक्रवार को हैदराबाद कैंपस में हुआ था। हैदराबाद में इस समारोह की मुख्यातिथि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच थीं। मोहाली के समारोह की मुख्यातिथि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रुकमणि बैनर्जी थीं। इस समारोह में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर फैमिली बिजनेस (पीजीपी एमफैब), एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम फॉर हैल्थकेयर और डॉक्टोरल स्तर के फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट तथा एग्जि़क्यूटिव फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में ग्रेजुएट होने वाले 145 विद्यार्थियों को भी उपाधि प्रदान की गई। हर साल की तरहए पीजीपी 2024 में ग्रेजुएट होने वाले बैच में इंजीनियरिंग (49 प्रतिशत) और नॉन इंजीनियरिंग (51 प्रतिशत) विद्यार्थियों का मिला-जुला समूह था, जिन्हें दो साल से लेकर 24 साल तक का कार्यानुभव था। इस बैच में 40 प्रतिशत लड़कियां या महिला छात्र थीं। इस साल प्लेसमेंट के लिए 394 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिन्होंने नौकरी के 1206 ऑफर दिए। कई विद्यार्थियों को एक से ज्यादा ऑफर मिले। इस सफल प्लेसमेंट सीजन की नींव कंपनियों द्वारा लगभग 350 प्रि.प्लेसमेंट वार्ताओंए लीडरशिप सेशनए सेमिनार और कार्यशालाओं ने रखी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App