जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित, 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल

By: Apr 25th, 2024 11:14 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जनवरी व अप्रैल सत्र के पेपर 1 (बीई / बीटेक) का कंबाइंड रिजल्ट जारी किया है। सत्र 2 की परीक्षा में 56 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जिसमें दो लड़कियां (कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा) भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा छात्र तेलंगाना से हैं। 250284 परीक्षार्थियों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए 29 उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन देने से रोक दिया गया। परीक्षा के दूसरे संस्करण में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। जनवरी सत्र में जहां 23 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, वहीं अप्रैल सत्र में 33 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। कंबाइंड रिजल्ट में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले कुल 56 अभ्यर्थियों में 40 जनरल कैटेगरी से हैं।

ईई मेन 2024 कटऑफ विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग रहा है। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 93.2362181, यूआर-पीडब्ल्यूडी के लिए 0.0018700, ईडब्ल्यूएस के लिए 81.3266412, ओबीसी के लिए 79.6757881, अनुसूचित जाति के लिए 60.0923182 और अनुसूचित जनजाति के लिए 46.6975840 रहा है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले किस राज्य के कितने छात्र : तेलंगाना के 15 छात्र, महाराष्ट्र-आंध्र प्रदेश के 7-7, राजस्थान के 5, दिल्ली (एनसीटी) के 6, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा व गुजरात के 2-2, उत्तर प्रदेश, झारखंड, चंडीगढ़, बिहार व अन्य राज्य का 1-1 छात्र है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App