कांगड़ा-ज्वालामुखी में भक्तों की लगी रौनक

By: Apr 12th, 2024 12:55 am

नगर संवाददाता- कांगड़ा
नगरकोट माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन लगभग 4000 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए, वहीं दूसरे नवरात्र को दो लाख 82 हजार 673 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में दान किए गए। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। श्रद्धालु बाणगंगा, गुप्ता गंगा मार्ग से मां के जय कारे लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे थे, वहीं चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मंदिर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध किए हुए थे। वहीं बात करने पर मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मोहित रतन ने बताया कि चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन लगभग 4000 से श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए, वहीं दूसरे नवरात्र की गणना के अनुसार दो लाख 82 हजार 673 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में दान किए गए। बता दें कि चैत्र नवरात्र के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं, वही नगरकोट माता बज्रेश्वरी देवी कुलदेवी होने के नाते भी श्रद्धालु पूरी भक्ति के साथ मंदिर में मां के दर्शन कर रहे हैं।

दिव्या हिमाचल ब्यूरो – ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के दूसरे नवरात्र में मां के भक्तों ने कुल मिलाकर 622866 का नकद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मां के भक्तों ने श्रद्धापूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में जय कारे लगाते हुए परिवार सहित माता के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होकर परिक्रमा मार्ग से मुख्य मंदिर तक पहुंचाया गया और सुविधापूर्वक दर्शन करवाए गए। मंदिर प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत अच्छे प्रबंध किए गए हैं। नवरात्र के लिए बाहर से अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी होमगार्ड एअतिरिक्त सहायक कर्मचारी, सफाई कर्मचारी मंदिर न्यास के माध्यम से बुलाए गए हैं, ताकि शहर को व्यवस्थित तरीके से चलाया जा सके। गुरुवार को चैत्र माह के तीसरे नवरात्र में लगभग 12000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मंदिर में लाइट व्यवस्था बेहतर बनाई गई है। मंदिर में हर तीसरे दिन केबाद फूलों को बदल दिया जाएगा,।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App