कांगड़ा के रजत ने जीती सल्याणा छिंज

By: Apr 3rd, 2024 12:16 am

राज्य स्तरीय ऐतिहासिक छिंज मेले की बड़ी माली में दिल्ली के नरेश को दी पटकनी

स्टाफ रिपोर्टर- पंचरुखी
राज्य स्तरीय ऐतिहासिक छिंज मेला सल्याणा सफलतापूर्ण संपन्न हुआ। एसडीएम पालमपुर एवं अध्यक्ष मेला समिति नेत्रा मेती ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। छह दिनों तक आयोजित होने वाले मेले का समापन मंगलवार को सल्याणा मैदान में हुआ। एसडीएम ने इस अवसर पर मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में दंगल, कबड्डी, वालीबाल विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर उन्होंने मेले के दौरान आयोजित खेल गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने दंगल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया।

वालीबाल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर दीनानगर कालेज रही, जबकि द्वितीय स्थान पर बिजली बोर्ड शिमला टीम रही । प्रथम स्थान पर रही विजेता टीम को 31 हजार और ट्रॉफी, जबकि द्वितीय स्थान पर रही टीम को 21 हजार और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं, दंगल प्रतियोगिता में बड़ी माली में प्रथम स्थान पर रजत कांगड़ा रहे और उपविजेता नरेश दिल्ली रहे। विजेता को 61 हजार और गुर्ज तथा उपविजेता को 41 हजार से नवाजा गया। मनोरंजक खेलों में रस्साकसी में प्रथम स्थान पर मराली माता महिला मंडल चचियां और दूसरे स्थान पर आस्था महिला मंडल ओडर रहा। मटका फोड़ में रीता देवी जीवन ज्योति महिला मंडल लदोह विजेता रही और म्यूजिकल चेयर रेस में विद्या देवी कला ग्राम महिला मंडल अंद्रेटा प्रथम स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ओम नम: शिवाय महिला मंडल छत्तर, द्वितीय स्थान पर शांति महिला मंडल मझेनू ग्राम पंचायत गदियाड़ा जगदीश तृतीय स्थान पर शांति महिला मंडल उस्तेहड़ ग्राम पंचायत वंड बिहार रहा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अरुण संख्यानए बीडीओ पंचरुखी केसर सिंह राणा सहित खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App