घर के पांच मीटर दायरे में रखें साफ-सफाई

By: Apr 15th, 2024 12:56 am

जिला दमकल विभाग नाहन के राजकुमार बोले, अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्निशमन सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला के स्कूलों, कालेजों, औद्योगिक इकाइयों व अन्य संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि यदि कोई भी अग्रि दुर्घटना होती है तो नजदीक से नजदीक दमकल केंद्रों के दूरभाष नंबर 101,100, 108 व 1077 पर आग की सूचना जल्दी से जल्दी दें, ताकि आग से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके। जिला दमकल विभाग नाहन के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि अग्निशमन विभाग के उन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने अपनी जान सेवाकाल के दौरान गंवाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निशमन सप्ताह इसलिए मनाया जाता है कि 14 अप्रैल, 1944 को मुंबई विक्टोरिया डॉक नामक एक समुद्री जहाज मालवाहक जिसका नाम एसएस फोर्ट स्टीकन था में अचानक आग लग गई थी।

अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी समुद्री जहाज में लगी आग को बुझा रहे थे। इसी दौरान समुद्री जहाज में अचानक एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 244 लोग मारे गए। इसी आग को बुझाते समय 66 अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी भी शहीद हो गए थे। उन्हीं की याद में यह अग्निशमन सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी इस दौरान रखा गया। फायर सीजन शुरू हो चुका है इसलिए स्थानीय लोगों से यह भी अपील की जाती है कि अपने घर के आसपास तीन से चार मीटर तक के एरिया को साफ रखे, ताकि कोई भी आगजनी न हो, कूड़ा-कर्कट जलाते समय पानी की बाल्टी साथ रखें। यदि आग ज्यादा भडक़ जाए तो उसे तुरंत बुझाया जा सके तथा यह भी अपील की जाती है कि अगर कोई आगजनी होती है तो अग्निशमन विभाग का सहयोग दे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App