मझीण के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

By: Apr 26th, 2024 12:55 am

स्कूल के 135 बच्चों ने लिया हिस्सा, लोगों को मतदान करने पर किया जागरूक
निजी संवाददाता- मझीण
ज्वालामुखी उपमंडल की उपतहसील मझीण में राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझीण के एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने गुरुवार को प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर की अनुमति से और एनएसएस प्रभारी रमेश जमवाल, सतीश कुमार, मीरा देवी, निर्मल जसवाल, जय चंद, मुकेश कुमार व नवल किशोर के नेतृत्व में बच्चों ने मतदान करने को जागरूकता रैली निकाली। रैली में लगभग 135 बच्चों ने भाग लिया, इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का था ये लोकतंत्र का पर्व त्योहार मनाया जाता है, इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए । रैली स्कूल से पुलिस चौकी मझीण से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझीण, राजकीय महाविद्यालय मझीण से होती हुई मैन मार्केट मझीण से होकर स्कूल को गई।

इस दौरान बच्चों ने अपने नारों से लोगों को आकर्षित किया और वोट की कीमत को समझा। पत्रकार वार्ता से बातचीत करते हुए एनएसएस प्रभारी रमेश जमवाल ने बताया कि एनएसएस, स्कॉट एंड गाइड के बच्चे इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, क्योंकि लोकतंत्र का ये त्योहार पांच साल बाद आता है और इसे अच्छी मनाना चाहिए, ये हमारा धर्म भी है और कर्म भी है। इस मौके पर उनके साथ सतीश कुमार और सभी बच्चे मौजूद रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App