18 महीने में मिलेगा नगरोटा को चार करोड़ का स्पोट्र्स कांप्लेक्स

By: Apr 3rd, 2024 12:10 am

हटवास में काम की कवायद शुरू होने पर लोगों में खुशी

कार्यालय संवाददाता- नगरोटा बगवां
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से नगरोटा बगवां के हटवास में बहुद्देश्यीय स्पोट्र्ज कांप्लेक्स के निर्माण की कवायद शुरू होने से लोगों ने खुशी का इजहार किया है। विभाग ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की वैप कॉस लिमिटेड कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेदारी भी सौंप दी है, जो 18 महीने के अंदर नगरोटा बगवां को यह सौगात लोकार्पित करेगी। चार करोड़ 10 लाख की अनुमानित लागत से बनने वाले उक्त कांप्लेक्स में खेल, मनोरंजन और व्यायाम की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।

करीब 16 कनाल भूमि में बनने वाली योजना की आधारशिला वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत छह मार्च को रखी, जबकि भू-हस्तांतरण तथा बजट प्रावधान की प्रक्रिया करीब एक वर्ष पूर्व ही निपटा ली गई थी। विभाग द्वारा यह निर्माण अनुसूचित जाति विकास योजना के तहत किया जा रहा है, जिसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा का रहा है । योजना के मुताबिक परिसर में आउटडोर स्केटिंग कोर्ट, अभ्यास के लिए क्रिकेट पिच, बास्केटबाल कोर्ट, पगडंडी, पार्किंग, बैठने-टहलने की व्यवस्था मुख्य आकर्षण होंगी । सूत्र बताते हैं कि तीन मंजिला भवन के धरातल पर स्नूकर रूम, कैरम रूम, टेबल टेनिस, स्कवैश कोर्ट तथा शौचालय आदि होंगे, जबकि पहले तल पर टीवी कक्ष, जिम, योगा, चैस व लूडो आदि कक्ष बनाए जाएंगे। इसी तरह दूसरे तल में दूनी ऊंचाई का बैडमिंटन कोर्ट होगा । नगरोटा बगवां में इस तरह का यह पहला परिसर होगा, जहां लोगों को अधिकांश खेलों को एक छत के नीचे खेलने की सुविधा मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App