हिमाचल को नया डीजीपी जल्द, इन नामों पर चर्चा

By: Apr 11th, 2024 12:08 am

रिटायर हो रहे संजय कुंडू, संजीव रंजन ओझा-श्याम भगत नेगी के नाम पर चर्चा

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल पुलिस को 20 दिन बाद नया डीजीपी मिलेगा। पुलिस महानिदेश संजय कुंडू 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद हिमाचल पुलिस का नया डीजीपी कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। डीजीपी के पद पर ताजपोशी के लिए आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा और श्याम भगत नेगी का नाम सबसे आगे चल रहा है। हिमाचल काडर के पुलिस अधिकारियों की बात करें तो इनमें वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी 1988 बैच के तपन कुमार डेका हैं। डीजीपी संजय कुंडू 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीजीपी संजय कुंडू 30 अप्रैल, 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। तपन डेका केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और उच्च पद पर आसीन हैं। डीजीपी की रेस में आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा और श्याम भगत नेगी का नाम सबसे आगे है। संजीव रंजन ओझा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट चुके हैं और संजय कुंडू के बाद वरिष्ठता में सबसे आगे हैं। ओझा के बाद 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी हैं, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ही हैं। उनके बाद 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल वर्मा हैं। वह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट चुके हैं। उसके बाद 1993 बैच के अनुराग गर्ग हैं। इसी बैच में अशोक तिवारी और ऋत्विक रुद्र आते हैं। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल भी केंद्र से लौट चुके हैं। इसी बैच के अगले अधिकारी जहूर हैदर जैदी हैं। जैदी के बाद 1995 बैच में एसपी सिंह और एन वेणुगोपाल हैं। उनके बाद 1996 बैच में सतवंत अटवाल त्रिवेदी, अजय कुमार यादव और अभिषेक त्रिवेदी हैं। डीजीपी की तैनाती के लिए 30 वर्ष का सेवाकाल जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App