रखोह मेन बाजार में अटका एनएच का काम

By: Apr 27th, 2024 12:14 am

जमीन विवाद बना रोड़ा; प्रशासन-एनएच प्रबंधन गंभीर नहीं, स्थानीय लोगों की बढ़ी दिक्कतें

निजी संवाददाता-सरकाघाट
निर्माणाधीन अटारी-लेह लद्दाख राष्ट्रीय उच्च मार्ग वाया अवाहदेवी-धर्मपुर का निर्माण कार्य पिछले दो सालों से चल रहा है और करीब 50 प्रतिशत कार्य संपन्न हो गया है। लेकिन चोलथरा और सरकाघाट के बीच मेन बाजार रखोह में यह निर्माण कार्य जमीन विवाद के चलते पूरी तरह अटक गया है और अभी तक 20 प्रतिशत कार्य भी ही हो पाया है। सडक़ खड्ड के रूप में बदल गई है। मिट्टी-कीचड़ ने स्थानीय व्यापारियों दुकानदारों दो पहिया वाहनों सहित सैकड़ों राहगीरों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हंै । इस समस्या के समाधान को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल अमृतलाल परासर की अगवाई एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा से मिला और उनके माध्यम से मांग पत्र जिलाधीश महोदय को भेजा गया। जिसमें उन्होंने कहा है कि एनएच निर्माण का कार्य दो तीन वर्षों से चल रहा है। लेकिन संपन्न नही हो पाया है और हैरानी की बात है कि मेन बाजार रखोह में 500 मीटर के दायरे में 20 प्रतिशत निर्माण कार्य भी नहीं हो पा पाया है, जबकि यहां से आगे पीछे पचास प्रतिशत कार्य संपन्न हो चुका है। हालांकि मेन बाजार की निशानदेही कई बार हो चुकी है, बावजूद इसके एनएच अथारिटी हायर की गई जमीन को नही छुड़ा पाया है। जिसकी वजह से मेन बाजार रखोह में एनएच निर्माण कार्य पिछले दो वर्ष से लटक गया है।

जिससे स्थानीय जनता का धूल-मिट्टी और कीचड़ ने जीना मुश्किल हो गया है और दैनिक कार्यों में भी अड़चने पैदा हो रही है। दुकानदारों, स्थानीय लोगो व आम लोगो ने प्रशासन और एनएच प्रबंधन से मांग की है कि मेन बाजार में सही तरीके से निशानदेही करवाकर सडक़ चौड़ा किए जाने के साथ साथ पानी की निकासी के लिए ड्रेन भी बनाई जाए। यह कार्य एक माह के अंदर किया जाए ताकि दुकानदार स्थानीय लोगों सहित आम जनता को राहत मिल सके, अन्यथा स्थानीय लोग आम लोगों सहित प्रशासन और एनएच प्रबंधन का घेराव करने पर विवश हो सकते है। इस मौके पर अमृत लाल परासर, अमर सिंह, महेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, रजत सिंह, जगदीश चंद, विजय कुमार, बृजलाल शर्मा, रोशन, सावित्री देवी, सुभाष चंद, जगदीश, कृष्ण चंद, संघर्ष ठाकुर, कपिल देव, अनिल कुमार, देश राज, राजेश कुमार, परमानंद आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App