शिकायत पर एक्सईएन ने जांची निर्माण सामग्री की क्वालिटी

By: Apr 11th, 2024 12:16 am

बडग्रां रोड के अपग्रेडेशन काम में रीवर सैंड के इस्तेमाल की आई थी कंप्लेंट, जांच में सही पाई गई गुणवत्ता

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
उपमंडल में पीएमजीवाईएस फेज तीन के तहत सडक़ के चल रहे निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की पीडब्ल्यूडी को मिली शिकायत पर विभाग हरकत में आ गया। इस दौरान विभाग के अधिशाषी अभियंता मीत शर्मा और सहायक अभियंता ई. विशाल चौधरी मौके पर पहुंचे। लिहाजा अधिकारियों ने स्थानीय विधायक डा. जनक राज की मौजूदगी में निर्माण में उपयोग लाई जा रही सामग्री की जांच की है। फिलवक्त लोक निर्माण विभाग ने सामग्री की गुणवत्ता को सही पाया है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के तहत बडग्रां रोड का पीएमजीवाईएस फेज थ्री के तहत अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। इस बीच लोक निर्माण विभाग को शिकायत मिली कि कार्य में रीवर सैंड का उपयोग किया जा रहा है और सामग्री की गुणवत्ता भी सही नहीं है। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ई. मीत शर्मा और सहायक अभियंता ई. विशाल चौधरी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. जनक राज भी ग्रामीणों संग पहुंच गए।

उधर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विभाग मंडल भरमौर ई. मीत शर्मा ने बताया कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सही न होने की शिकायत विभाग को मिली थी, जिस पर मौके पर जाकर सैंपल लेकर मैटीरियल की जांच की गई हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत में कहा गया था कि रीवर सैंड का उपयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है। उनका कहना है कि रेत की एफएम वैल्यू सही होनी चाहिए। लिहाजा मौके पर की गई जांच में रीवर सेंड की एफएम वैल्यू सही पाई गई है। वहीं विधायक डा. जनक राज ने कहा कि पीएमजीवाईएस के तहत निर्माणाधीन सडक़ कार्य की जांच बुधवार को विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करवाए और अनुचित पाए जाने पर संबंधित विभाग या उन्हें इस बावत अवगत करवाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App