चार दिन में एक लाख भक्तों ने किए दर्शन

By: Apr 14th, 2024 12:55 am

नवरात्र पर शिमला शहर के मंदिरों में हर रोज उमड़ रही भक्तों की भीड़, घंटों लाइनों में करना पड़ रहा इंतजार

सिटी रिपोर्टर—शिमला
नवरात्र में शिमला शहर के मंदिरों में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ है। कई घंटों की मशक्कत करने के बाद भक्तों को माता के दर्शन हो रहे हैं। शहर के मंदिरों में पिछले चार दिन में करीब एक लाख भक्तों ने शीश नवाया है। शहर के कालीबाड़ी मंदिर, ढिंगूधार मंदिर और तारादेवी मंदिर में इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ लग रही है। मंदिरों की भीड़ को देखते हुए शिमला पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं, लोगों को सचेत रहने को लेकर भी जानकारी दे रहे हैं। शहर की सडक़ों में जाम न लगे, इसके लिए भी पुलिस प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है। शहर के सभी मंदिरों में इन दिनों रोजाना भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर दिन सैकड़ों लोग भंडारा भी ग्रहण कर रहे हैं। सभी मंदिरों में लोगों ने भंडारे देने के लिए भी एडवांस बुकिंग कर रखी

तारादेवी मंदिर में भंडारे के लिए एडवांस बुकिंग
शहर के सबसे बड़े तारादेवी मंदिर में भंडारे के लिए पूरी साल के लिए बुकिंग हो गई है। हालांकि इन दिनों जो लोग भंडारे के लिए मंदिर प्रशासन से बात कर रहे हैं, उन्हें भी अगली साल की डेट मिल रही है। वहीं, कालीबाड़ी मंदिर में भी अगले नवरात्र की डेट दे रहे हैं, वहीं ढिंगूधार मंदिर में भी पूरी साल की बुकिंग हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App