गड़सा में अफीम की खेती तबाह, पुलिस ने खेत में छापा मार पकड़ा नशा

By: Apr 29th, 2024 12:16 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस विभाग ने नशे के विरूद्ध अभियान छेड़ा हुआ है। जिला में कहां-कहां अफीम की खेती की गई, इस पर भी पुलिस ने पैनी नजर रखी है। बीते दिनों में पुलिस ने चरस के खेतों में दबिश दी थी और खेती को नष्ट कर खेती करने वाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए थ। वहीं, ताजा मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने गड़सा घाटी में भोसा लिंगना में अफीम की खेती के पर्दाफाश के लिए खेतों में दबिश दी और यहां पर उगाई गई अफीम पूरी तरह से नष्ट कर दी। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने इस क्षेत्र में लगभग 5126 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया है।

वहीं, इस संदर्भ में नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध थाना भुंतर में धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। मामले की जांच जारी है। यह अफीम की खेती किसने उगाई थी, इसकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। यहां बता दें कि आजकल पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ कुल्लू में बड़े स्तर पर अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में अफीम की खेती को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। पहले भी कई केस पकड़े जा चुके हैं और आगे भी माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान चलता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App