रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पटवारी, मांगे थे पांच हजार

By: Apr 16th, 2024 12:06 am

विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई, प्लॉट का म्यूटेशन करने के लिए मांगे थे पांच हजार

निजी संवाददाता—फिरोजपुर

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान अबोहर उपतहसील में तैनात और सीतो रोड अबोहर के सर्किल का प्रभार संभाल रहे राजस्व पटवारी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह खुलासा करते हुए कहा कि उपरोक्त राजस्व पटवारी को अबोहर निवासी राहुल सचदेवा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त आरोपी उसके प्लॉट, जो उसकी मां के नाम पर था, उसका म्यूटेशन करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायतकर्ता ने पटवारी के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने एक जाल बिछाया, जिसमें आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन फिरोजपुर रेंज में आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले में आगे की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App