HP News: पे-फिक्सेशन में लगेंगे अढ़ाई साल

By: Apr 21st, 2024 10:08 pm

बिजली बोर्ड प्रबंधन के फैसले से रिटायर कर्मचारी नाराज

विशेष संवाददाता — शिमला

बिजली बोर्ड में पेंशनरों को पे-फिक्सेशन में देरी पर पेंशनर फोरम नाराज है। बोर्ड ने 26 हजार पेंशनरों को पे-फिक्सेशन में अढ़ाई साल का समय लगने की बात कही है। वे पहले ही इस विषय में लंबा इंतजार कर चुके हैं। प्रदेश सरकार में पेंशनरों को 20 प्रतिशत, 35 प्रतिशत एरियर का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन अभी तक बोर्ड की पे-फिक्सेशन की कार्रवाई ही अधूरी है। इससे एरियर का भुगतान संभव नहीं हो पा रहा। जिन अस्थायी कर्मचारियों को पे-फिक्सेशन का कार्यभार सौंपा था, उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया गया है। इसलिए पे-फिक्सेशन का कार्य लगभग ठप हो गया है। प्रदेश सरकार ने पेंशनरों को चार प्रतिशत डीए की घोषणा कर दी है, लेकिन बिजली बोर्ड के पेंशनरों को इससे वंचित रखा गया है, जो सर्वथा अनुचित है। पेंशनरों ने इस व्यवस्था को मंजूर करने से इनकार कर दिया है।

इस संबंध में राज्य बिजली बोर्ड पेंशनर फोरम का एक प्रतिनिधिमंडल ई. एसएन कपूर पूर्व चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में बोर्ड प्रबंधन से भी मिला है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आश्वासन के बावजूद उनकी पे-फिक्सेशन, पेंशन, ग्रेच्युटी, लीव-एनकैशमेंट और मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पेंशनरों ने बोर्ड की ढुलमुल कार्यप्रणाली और बजट की कमी का विरोध किया और निर्णय लिया कि यह मामला शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा और उनसे अनुरोध किया जाएगा कि बोर्ड को निर्देश जारी करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App