पुलिस ने चरस के साथ पकड़े चार युवक

By: Apr 17th, 2024 12:02 am

ठियोग और कुमारसैन के पास दबोचे आरोपी, 121 ग्राम नशा बरामद

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
शिमला जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 121 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस की कार्रवाई से नशा माफिया में हडक़ंप मचा हुआ है। शिमला पुलिस की टीम ने ठियोग उपमंडल के भराड़ा गांव के पास एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 35.08 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चरस कहां से लेकर आया और कहां सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी से नशा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ठियोग के पुलिस कर्मी गश्त पर कीट सडक़ पर नजद भराड़ा के पास पुलिस ने हेम राज निवासी गांव जोगो तहसील ठियोग जिला शिमला को चरस के साथ पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपी से 35.08 ग्राम चरस बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने कुमारसैन के कोटला में कार सवार तीन युवकों को चरस के साथ पकड़ा है। कुमारसैन पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों ने गश्त के दौरान कोटला में एक कार की तलाशी लेने पर तीन युवकों को चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से 86.22 ग्राम चरस बरामद की है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने पुलिस नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। एसपी संजीव गांधी ने कहा कि नशा माफिया से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App