राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी, प्रचार को जा रहे थे वायनाड

By: Apr 16th, 2024 12:07 am

तमिलनाडु पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड, प्रचार को जा रहे थे वायनाड

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

तमिलनाडु के नीलगिरि में चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच की है। ये हेलिकॉप्टर राहुल को लेकर केरल वायनाड जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नीलगिरि में उतरने के बाद उडऩदस्ते के अधिकारियों ने राहुल के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली। राहुल केरल के वायनाड जा रहे थे। वहां वह रोड शो और जनसभा सहित कई चुनावी अभियान में शामिल हुए। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से जीत हासिल की थी। दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एनी राजा से होगा, जो विपक्षी इंडिया गुट की सहयोगी है। उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन हैं।

20 लोकसभा सीटों वाले सूबे केरल में 26 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा। दूसरी ओर, तमिलनाडु में 39 सीटों पर लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। केरल की वायनाड लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई. तब से अब तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा है। इस सीट के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं। ये सातों विधानसभा सीटें मनंथावाड़ी, सुल्तानबथेरी, कल्पेट्टा और कोझीकोड जिलों में पड़ती हैं. 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद चुने गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App