बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, 18 से करवट लेगा अंबर

By: Apr 16th, 2024 12:12 am

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

विशेष संवाददाता-शिमला

प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कुल्लू में हुई है। यहां कोठी, मनाली, सिओबाग, बंजार और कसौल में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम के यलो अलर्ट का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। कुल्लू के अलावा मंडी, चंबा, लाहुल-स्पीति, बिलासपुर, शिमला और हमीरपुर के कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कुल्लू के कोठी में दर्ज हुई है। यहां 36.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की वजह से उच्च मध्यम पर्वर्तीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कोकसर में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। यहां 1.2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।

प्रदेश में बारिश का यह क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि बुधवार के बाद आगामी चार दिन तक मौसम एक बार फिर खराब रहेगा। मौसम विभाग ने लाहुल-स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा और मंडी में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। 18 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसका असर हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। प्रदेश में केलांग में सबसे कम 2.7 डिग्री सेल्सियस तो पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App