Realme ने P सीरीज में लांच किए दो नए स्मार्टफोन

By: Apr 16th, 2024 5:52 pm

लखनऊ। स्मार्टफोन सेवा प्रदाता रियलमी ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट रियलमी पी सीरीज़ में 5जी स्मार्टफोन, रियलमी पी1 प्रो 5जी और रियलमी पी1 5जी लांच किए हैं। रियलमी पी1 5जी दो रंगों फीनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन और दो स्टोरेज वैरिएंट 6जीबी+128जीबी में 15,999 रुपये और 8जीबी+256जीबी में 18,999 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि दोनों अत्याधुनिक डिवाइस अपनी शानदार परफ़ॉर्मेंस और असाधारण यूज़र अनुभव के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचा देंगी। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगी। नई पी सीरीज़ के साथ रियलमी अपना रियलमी पैड 2, वाई-फाई वैरिएंट और रियलमी टी110 बड्स भी लॉन्च करेगा।

रियलमी पी1 5जी में शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट, 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग और 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है। जबकि रियलमी पी1 प्रो 5जी में ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी लाइट-600 कैमरा, 120हर्ट्ज़ कर्व्ड विजन डिस्प्ले, 45वॉट सुपरवूक चार्ज के साथ 5000एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5जी चिपसेट है।

रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, “ यह स्मार्टफोन उद्योग में परफ़ॉर्मेंस के नए मानक स्थापित कर देगा। रियलमी पी सीरीज़ 5जी के साथ हमने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आधुनिक फीचर्स पेश किए हैं, जो मिड-रेंज सेगमेंट की परिभाषा बदल देंगे। साथ ही हमने नई पी सीरीज़ के साथ रियलमी पैड 2, वाई-फाई वैरिएंट और रियलमी टी110 बड्स भी लांच किए हैं। हमारा मानना है कि ये स्मार्टफोन और एआईओटी उत्पाद इनोवेटिव और ट्रेंडसेटिंग स्मार्टफोन पेश करने वाले ब्रांड के रूप में हमारी प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे। हम इस साल नई पी सीरीज़ के लॉन्च के साथ फ्लिपकार्ट पर 50 मिलियन बिक्री का आंकड़ा छूना चाहते हैं।”

रियलमी पी1 प्रो 5जी में शानदार कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके 50 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे में सोनी लाइट-600 सेंसर लगा है, जो बहुत विस्तृत और जीवंत इमेज कैप्चर करता है। साथ ही, विशाल दृश्यों के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और हाई-क्वालिटी सेल्फ-पोर्ट्रेट के लिए 16मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इस कैमरा सिस्टम में ऑटो-ज़ूम टेक्नोलॉजी और हाइपरटोन इमेज इंजन जैसे अद्वितीय इमेजिंग फ़ंक्शन फोटोग्राफी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App