50 परिवारों का रास्ता बंद, लोगों ने खोला मोर्चा

By: Apr 6th, 2024 12:55 am

सरकाघाट के वार्ड सात के ग्रामीणों पर मुसीबत; एसडीएम से लगाई खोलने की गुहार, 100 साल पुराना है रास्ता
निजी संवाददाता-सरकाघाट
नगर परिषद सरकाघाट के वार्ड-सात बैहड़, डबरोग में एक परिवार द्वारा पचास परिवारों का रास्ता रोके जाने पर आक्रोशित दो दर्जन ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मनोहर लाल शर्मा की अगवाई में एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा से मिला। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि डबरोग – बकारटा सडक़ मार्ग पर नैनादेवी मंदिर से 50 मीटर आगे एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के साथ गुजरने वाली सरकारी जमीन पर बने सौ साल पुुराने रास्ते को बंद कर 50 परिवारों के लिए आने जाने के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है। जबकि यह रास्ता सौ साल से भी ज्यादा पुराना है और सरकारी जमीन पर बना है। इस रास्ते को बंद किए जाने से ग्रामीणों को अपने घर, दुकान, स्कूल, कालेज और अपनी जमीन तक पहुंचना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि इस रास्ते को उक्त व्यक्ति ने पहले भी बंद किया था, बाद में प्रशासन के आदेशानुसार खोल दिया था। लेकिन अब फिर बंद कर ग्रामीणों को मुसीबत खड़ी कर दी है।

सभी ग्रामीणों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि दो दिनों के अंदर बंद किए गए रास्ते को खुलवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को आने जाने के लिए राहत मिल सके और सरकारी रास्तें को बंद किए जाने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा पूरा गांव सडक़ों पर उतर का धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगा। जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस मौके पर मनोहर लाल शर्मा, रूप चंद, सोहन सिंह, डा. सुमन कुमार, अनीश कुमार, जगदीश चंद, अशोक कुमार, प्रोमिला देवी, जमना देवी, कंचन, रूपी देवी, अरूणा देवी, कामराज आदि मौजूद रहे। उधर एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने ग्रामीणों को जल्दी ही रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उक्त समस्या को जल्द हल
किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App