पाक में सरबजीत के हत्यारे की हत्या

By: Apr 15th, 2024 12:04 am

लाहौर में अमीर सरफराज को अज्ञात लोगों ने गोलियों से भूना

एजेंसियां — लाहौर
पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या करने वाले अंडरवल्र्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या कर दी गई है। लाहौर में अज्ञात लोगों ने उसे गोलियों से भून डाला। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपनी कार से कहीं जा रहा था। बता दें कि उसने जेल के अंदर भारतीय नागरिक सरबजीत की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। उसने आईएसआई के इशारे पर सरबजीत को मौत के घाट उतारा था। दरअसल, भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मौत दो मई, 2013 को हुई थी।

साल 1991 में पाकिस्तान की कोर्ट ने सरबजीत सिंह को लाहौर और फैसलाबाद में हुए चार बम धमाकों के आरोप में सजा सुनाई थी। इन धमाकों में करीब 10 लोगों की मौत हुई थी। मार्च 2006 में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सरबजीत की दया याचिका खारिज करते हुए उन्हें सुनाई गई मौत की सजा को बरकरार रखा था। इसके बाद लाहौर की सेंट्रल जेल में कुछ कैदियों ने सरबजीत पर हमला कर दिया था और पांच दिन बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था। दरअसल, सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे तरनतारन जिला के भिखीविंड गांव के रहने वाला था। 30 अगस्त, 1990 को वह अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App