केंद्रीय विद्यालय में सीटें घटीं, अब हर क्लास…

By: Apr 7th, 2024 11:02 pm

अब हर क्लास में 40 की जगह 32-32 छात्र ही होंगे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

केंद्रीय विद्यालय (केवी) ने हर क्लास में आठ-आठ सीटें कम कर दी हैं। केवी की ओर से जारी एडमिशन नोटिफिकेशन में 32 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए हैं। अभी तक प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक हर क्लास में 40-40 सीटें होती थीं। वहीं बच्चों की ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव किया है। प्राइवेट सेक्टर की नौकरी कर रहे परिजनों का राज्य के बाहर ट्रांसफर होने पर बच्चों को दूसरे राज्य के स्कूल में ट्रांसफर नहीं मिलेगा। अब सिर्फ सरकारी नौकरी में पदस्थ परिजनों के बच्चों को ही यह सुविधा मिलेगी। केंद्रीय विद्यालयों में हर साल बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। ऐसे में सीटें घटने से छात्रों और परिजनों, दोनों को मुश्किल होगी। जानकारों का कहना है कि केवी में अधिक संख्या में छात्र होने से उन पर पूरे रूप से ध्यान दे पाना संभव नहीं होता है और उनकी क्षमता घट जाती है। इस कारण सीट में कटौती संबंधित यह निर्णय लिया गया है।

हालांकि छात्र और परिजन में इसे लेकर निराशा है। गौर हो कि केवी में क्लास-1 में एडमिशन का लिंक पहली अप्रैल से लाइव है। एडमिशन के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। चयनित छात्रों की पहली लिस्ट 19 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद 29 अप्रैल और आठ मई को दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी। बाकी कक्षाओं के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इन कक्षाओं की लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस आधार पर 16 से 29 अप्रैल तक एडमिशन होंगे। एडमिशन की लास्ट डेट 29 जून है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App