मंडी में खरीददारों को देखकर सब्जी विक्रेताओं के चेहरों पर छाई रौनक

By: Apr 22nd, 2024 12:55 am

किसान-जनता सब्जी मंडी में हर सप्ताह बढ़ रही ग्राहकों की तादाद

सिटी रिपोर्टर-सोलन
सोलन के पुराने बस अड्डे के समीप लगने वाली किसान जनता मंडी में लोगों की भीड़ सब्जियों की खरीददारी के लिए बढ़ती जा रही है, जिससे अब सब्जी विक्रेताओं के चेहरों पर रौनक छाने लगी है। लोग भारी संख्या में किसान जनता मंडी पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि अब पहले के मुकाबले सब्जियों के दामों में लगातार गिरावट आने लगी है, जिससे लोगों ने फिर से किसान जनता मंडी आना शुरू कर दिया है। पहले की तरह सुबह से शाम तक सब्जियों की खरीददारी होने लगी है। अब शाम तक सब्जी विक्रेताओं का सारी की सारी सब्जियां बिकने लगी है। ऐसा ही हाल रविवार को रहा। गौर रहे कि इससे पहले सब्जियों के दाम तेज होने के कारण लोगों ने किसान मंडी का रुख करना बंद कर दिया था। किसान जनता मंडी आने की बजाए लोग बाजार से ही खरीददारी करने लगे थे। सोलन सहित आसपास के क्षेत्रों के आने वाले लोग भी बाजार से ही सब्जियां खरीदकर ले जाने लगे थे।

लोग किसान जनता मंडी में सस्ती सब्जी की उम्मीद लेकर आते है। लेकिन अब पहले के मुकाबले किसान मंडी में सब्जियों के भाव में गिरावट आने लगी है। लोग भारी संख्या में किसान मंडी आने लगे है। लोग ज्यादा सब्जियां लेकर जाने लगे हैं। रविवार को भी चहल पहल लगी रही। इस बार कचनार के दाम भी कम रहे। रविवार को किसान जनता मंडी में आलू 25 रुपए, प्याज 100 का तीन किलो, फूलगौभी 20 रुपए, बंद गौभी 30 रुपए, मटर 50 रुपए, कचनार 60 रुपए, कददू 20 रुपए, गाजर 40 रुपए, ब्रोकली 40 रुपए, टमाटर40 रुपए, मूंगरे 40 रुपए, शिमला मिर्च 40 रुपए, पालक 20 रुपए प्रति गुच्छी के हिसाब से बेची गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App