टिकट की मांग देख रेट बढ़ाने की फिराक में फ्रेंचाइजी

By: Apr 27th, 2024 12:05 am

पंजाब-चेन्नई मैच की टिकट बिक्री कमिंग सून से आगे बढ़ी, फिर भी प्रशंसक मायूस

स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला

धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के दो अहम मुकाबलों पांच व नौ मई के लिए ऑनलाइन पेटीएम से टिकट बिक्री शुक्रवार शाम को कमिंग सून से आगे बढ़ी। बावजूद इसके फिर से क्रिकेट प्रेमियों को मायूसी ही हाथ लगी। टिकट बुक करवाने पर भी कंपनी की ओर से सूचित किया जा रहा है कि अभी यह टिकट आपको उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं।

अन्य स्टैंड में बुक करें, जबकि हर स्टैंड में वैसी ही स्थिति बनी हुई है। वहीं अब फ्रेंचाइजी की ओर से टिकटों की मांग को देखते हुए रेट बढ़ाए जाने की प्लानिंग बनाई जा रही है। इसके चलते 1500 रुपए वाली सबसे कम मूल्य वाली टिकट बताई जा रही है, जो कि अभी बेचने के लिए उपलब्ध ही नहीं है। ऐसे में उसका दाम भी पंजाब किग्ंस की ओर से बढ़ाया जा सकता है। शुक्रवार को दूसरे अलॉट के तहत फ्रेंचाइजी की ओर से वेस्ट स्टैंड के दो हज़ार, इस्ट स्टैंड-दो 2500, पैवेलियन टैरेस 12 हज़ार 500 रुपए और क्लब लॉज 20 हज़ार की बिक्री को रखी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App