चिट्टा, चरस-शराब के साथ सात अरेस्ट

By: Apr 11th, 2024 12:12 am

पताणू छियाल में किराए के मकान में चिट्टा बेचते थे बिलासपुर के युवक

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू में लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। आगामी लोकसभी चुनावों को लेकर जिला पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई भी तेज कर दी है। कुल्लू, भुंतर और मनाली पुलिस थाना में छह विभिन्न मामलों में पुलिस ने कुल सात आरोपियों को चिट्टा, चरस और शराब के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। इसको लेकर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने बिलासपुर जिला के हरनोड और जमथल के रहने वाले दो युुवकों से हेरोइन/चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।

इसको लेकर एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि थाना मनाली के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान संजीव कुमार (29)निवासी गांव हरनोड जिला बिलासपुर और गौरव कुमार (26) निवासी जमथल जिला बिलासपुर से 7.76 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है। यह नशा पुलिस ने पर्यटन नगरी मनाली के पताणू छियाल में मकान से बरामद किया है। दोनों युवकों ने यहां पर किराए का मकान ले रखा था। यहां पर किराए का कमरे लेकर चिट्टा/हैरोइन परचून में बेचने का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि उक्त दोनों युवक दूसरे राज्यों से यहां नशा लाते थे। वह यहां पर कहां-कहां चिट्टा की सप्लाई करते थे, इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। दोनों युवकों के खिलाफ मनाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App