दो से चार जून तक होगा सिद्ध पीठ बाबा क्यालु महाराज छिंज दंगल

By: Apr 18th, 2024 12:17 am

जगदेव डढवाल- गंगथ
श्री सिद्धपीठ बाबा क्यालू महाराज छिंज कमेटी गंगथ की बैठक का आयोजन बुधवार को सामुदायिक भवन गंगथ में कमेटी प्रधान राजेश भल्ला की अध्यक्षता में की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार महादंगल का आयोजन दो से चार जून तक किया जाएगा। दो जून को हिमाचली पहलवानों की कुश्ती होगी। तीन जून को महिला पहलवानों की कुश्तियां होगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवानों कर ओर से भाग लिया जाएगा, चार जून को ओपन दंगल होगा, जिसमें देश-विदेश के पहलवान भाग लेंगे।

पांच जून को सुबह बाबा क्यालु महाराज की पवित्र झांकी निकाली जाएगी और फाइनल दंगल होगा, इस बार महिला पहलवानों में मुख्य इनाम ऑल्टो कार होगी, और पांच जून फाइनल महादंगाल में एक ट्रैक्टर, 11 मोटर साइकिल, दो बुलेट, 201 पीतल की बलटोहियां, 1000 पीतल की गागरे इसके अलावा अन्य नकद इनाम भी बांटे जाएंगे। मीटिंग पूर्ण होने के उपरांत बाबा क्यालु जी महाराज के मंदिर में जाकर आरती की गई और दान काउंटर को शुरू किया गया, जिसमें सभी भक्तजन दान देकर रसीद ग्रहण कर सकेंगे। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App