बर्फबारी…लाहुल में ग्राउंड जीरो पर पहुंचे एसपी

By: Apr 2nd, 2024 12:16 am

ताजा बर्फबारी के बाद सडक़ों का किया निरीक्षण, यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
शनिवार और रविवार को लाहुल-स्पीति जिला में ताजा बर्फबारी हुई है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने टीम के साथ लाहुल-स्पीति जिला की सडक़ों का निरीक्षण किया। बता दें कि क्षेत्र में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद लाहुल-सपीति जिला की सडक़ों की स्थिति का आकलन करने, यातायात की सुरक्षा और उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का प्राथमिक उद्देश्य अटल-टनल रोहतांग से दारचा तक की सडक़ों की सुरक्षा और यातायात की स्थिति की उपयुक्तता का पता लगाना था, विशेष रूप से बर्फबारी के बाद, ताकि यात्रा में किसी भी संभावित खतरे या व्यवधान को रोका जा सके।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने अधिकारियों के साथ जिला में हाल ही में हुई बर्फबारी के प्रभाव का आकलन करने और सुरक्षित और कुशल यातायात प्रवाह को बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देश जारी किए एवं जिला के भीतर विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों और मार्गों की जांच की। जिला पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों से निवेदन किया है कि खराब मौसम में अनावश्य यात्रा न करें। घाटी में इस समय ग्लेशियर का जोखिम भी हो सकता है। एसपी ने कहा है कि जिला लाहुल एवं स्पीति पुलिस सदैव सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App