मंडी में तूफान और ओलों ने मचाई तबाही

By: Apr 17th, 2024 12:16 am

झमाझम बारिश से लौट आई ठंड, फिर गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हुए लोग

कार्यालय संवाददाता-मंडी
मंडी जिला में इन दिनों मौसम बार-बार करवट बदल ले रहा है। बारिश के कारण जहां तापमान में गिरावट आ गई है। अचानक बारिश शुरु होने से लोग भिगने से बचाव करते हुए इधर-उधर भागते नजर आए। वहीं ओलावृष्टि के कारण सेब फ्लावरिंग व सेटिंग पर भी संकट आ गए है। हालांकि अभी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन मंगलवार को मैदानी क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि ने बागबानों को चिंता में डाल दिया है। वहीं जिला के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे समूचे जिला में ठंड के दोबारा यू-टर्न ले लिया है। लोगों ने कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। बता दें कि मंडी जिला में गत दिनों से बार-बार मौसम करवट बदल रहा है।

मंगलवार तडक़े भी जिला में भारी बारिश हुई है। करीब एक घंटे तक बारिश व हल्की ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है। अगर बारिश का दौर जारी रहता तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं सराज में सेब की फसल को तूफान से बचाने के लिए बागवानों ने एंटी हेलनेट लगा दिए हैं। ताकि फ्लावरिंग तूफान के कारण गिर न सके। लेकिन बागबान ओलावृष्टि को लेकर चिंतित है। जबकि गेहूं की फसल तूफान के कारण प्रभावित हो सकती है। इस बारे में बागबान हेतराम, माधो, मोहन लाल, प्रकाश, दया राम, जगतार, हरबंस, मनोहर सहित अन्य ने बताया कि इन दिनो सेब की फ्लावरिंग अच्छी हो रही है। लेकिन मौसम के बार-बार करवट बदलने के कारण नुकसान होने का डर लग रहा है। उन्होंने बताया कि फ्लावरिंग के लिए मौसम अनुकूल होना बहुत जरुरी है। अगर मौसम बार-बार खराब रहता है, तो फसल खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App