ड्रोन से हुई बाबा बालकनाथ मेलों में निगरानी

By: Apr 16th, 2024 12:17 am

चैत्र मास मेलों में भक्तों ने बाबा के दर चढ़ाया आठ करोड़ का चढ़ावा, एनआरआई श्रद्धालु ने मंदिर ट्रस्ट को दान की बोलेरो गाड़ी

निजी संवाददाता-बड़सर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालकनाथ मंदिर में चैत्र मास के मेले शांतिपूर्ण संपन्न हो चुके है। मेलों के दौरान देश-विदेश के लाखों भक्तों ने बाबा जी की सेवा में आठ करोड़ आठ लाख 79 हजार 630 रुपए का नगद और दान के रूप में तथा 264 ग्राम 957 मिलीग्राम सोना, चार किलो 299 ग्राम 686 मिलीग्राम चांदी तथा विदेशी मुद्रा के रूप में इंग्लैंड के 10683 पौंड, यूएसए के 7816, कनाडा के 12610, ऑस्ट्रेलिया के 4770, न्यूजीलैंड के 1245, सिंगापुर के 140 डॉलर, 5695 यूरो, बहरिन के 252, ओमान के आठ , कुवैत के 13 दीनार, यूएई के 5555 दिरहम, कतर के 970, सऊदी अरब के 75 रियाल तथा मलेशिया के 39 रिंगित बाबा के चरणों में भेंट किए।

मंदिर में आने वाले लगभग दस लाख श्रद्धालुओं को संभालने के लिए 300 से अधिक पुलिस कर्मी चौबिस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए मेला नियंत्रण कक्ष परिसर में 50 से ज्यादा एचडी सीसीटीवी की निगरानी चौबिस घंटे चलती रही। मेले के दौरान फंसे हुए नाबालिग बच्चों के कुल 30 मामले और फंसे हुए वरिष्ठ नागरिकों के 31 मामले सामने आए। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के जरिये त्वरित कार्रवाई के माध्यम से उन्हें परिवार से मिलाया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा हमारी निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए गए थे। डीएसपी सचिन हीरामठ ने बताया कि हमीरपुर पुलिस चौथी आईआरबीएन बटालियन और होम गार्ड टुकड़ी के प्रयासों को धन्यवाद देती है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App