निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ख्याल

By: Apr 16th, 2024 12:16 am

खंड विकास अधिकारी रमनवीर चौहान ने एहलमी और गिरड़ गांव का दौरा कर विकास कार्यों की जमीनी स्तर पर की जांच

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
खंड विकास अधिकारी रमनवीर चौहान ने ग्राम पंचायत खुंदेल के दूरस्थ एहलमी व गिरड़ गांव का दौरा कर ग्रामीण विकास के कार्यों की जमीनी स्तर पर जांच की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ऐतिहासिक गिरड़ माता मंदिर में माथा टेकने के साथ ही पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्यवन के बारे में फीडबैक भी हासिल किया। बताते चलें कि इन गांवों में पहली मर्तबा किसी अधिकारी ने पहुंचकर विकास योजनाओं की परख की है। ग्राम पंचायत खुंदेल के दूरस्थ गांवों के लोग पहली मर्तबा अधिकारी के इलाके में पधारने पर खासे खुश दिखे। मैहला विकास खंड की खुंदेल पंचायत के गिरड़ व एहलमी गांव की मुख्य मार्ग से एकतरफा पैदल दूरी करीब पंद्रह किलोमीटर है। खंड विकास अधिकारी मैहला ने स्वयं इन गांवों का दौरा कर ग्रामीण विकास की योजनाओं को जांचने के साथ ही ग्रामीणों से रूबरू होने का फैसला लिया था। इस दौरे के दौरान खंड विकास अधिकारी ने गिरड व एहलमी गांव में ग्रामीण विकास योजनाओं को जांचने के अलावा लोगों से जनसहयोग से विकास कार्यो की रूपरेखा तय करने का आह्वान भी किया।

खंड विकास अधिकारी मैहला रमनवीर चौहान ने बताया कि खुंदेल पंचायत के दूरस्थ एहलमी व गिरड गांवों के लोगों की आवाजाही के पैदल रास्ते की पुलिया वर्ष 1995 में बाढ की चपेट में आकर बह गई थी। इसके बाद से ग्रामीणों को बरसात के दिनों में बलोठ पंचायत के जरिए तीन-चार घंटे का अतिरिक्त फासला तय करके मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ रहा था। ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए नालों पर पुलियों के निर्माण के अलावा गिरड माता मंदिर में दस लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा भूमि सुधार व प्रोटेक्शन वर्क भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन गांवों में पचास लाख रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने जनहित की कुछेक ओर मांगों का जिक्र किया है। इन मांगों को ग्रामीण विकास की योजनाओं के माध्यम से बजट मंजूर कर सिरे चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर खुंदेल पंचायत की प्रधान आरती शर्मा सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बहरहाल, खुंदेल पंचायत के दूरस्थ एहलमी व गिरड गांव में पहली मर्तबा किसी अधिकारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर विकास कार्यो की परख की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App