फिरोजपुर में चोर गिरोह का पर्दाफाश

By: Apr 9th, 2024 12:06 am

चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच सदस्य सामान सहित गिरफ्तार

निजी संवाददाता—फिरोजपुर

एसपएसपी इन्वेस्टिगेशन रणधीर कुमार आईपीएस ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस प्रमुख फिरोजपुर सौम्या मिश्रा के दिशा-निर्देशों पर आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करने हेतु व समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ फिरोजपुर पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पंजाब के विभिन्न जिलों में रात के समय दुकानों में सेंध लगाकर बड़ी मात्रा में अनाज, चारा, चावल, धान, मूंगफली आदि चुराता था। इस गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा नंबर 49 दिनांक 06. दर्ज किया गया है। 04.2024 नंबर 379, 411 आईपीसी पुलिस स्टेशन सदर फिरोजपुर दर्ज किया गया था और जांच के दौरान इन आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके द्वारा चोरी किया गया माल 35 चावल की गांठें और घटना में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ी थी। पहचान ब्लेयरो रंग की सफेद कार नंबर पीबी 06 वी 7984 के रूप में हुई। इन आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया गया। इसी दौरान आरोपियों से दोबारा पूछताछ की गई, तो चोरी में शामिल व्यक्ति की पहचान जूजू पुत्र नामलूम निवासी गांव जोगेवाला मक्खू जिला फिरोजपुर के रूप में हुई तथा उनसे चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति का नाम सतनाम था।

मुकदमे में सिंह उर्फ सत्तू पुत्र अच्छर सिंह निवासी नाथूपुर थाना चोहला साहिब जिला तरनतारन को आरोपी बनाया गया था। जांच के दौरान मामले में नामित आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सत्तू पुत्र अच्छर सिंह निवासी नाथूपुर थाना चोहला साहिब जिला तरनतारन को 20 गांठ चावल व परिवहन में प्रयुक्त वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। इसका नंबर पीबी 05 वाई 6873 महिंद्रा बोलेरो है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और गहनता से पूछताछ कर पिछली चोरी की वारदातों के बारे में पता लगाया जाएगा और माल भी बरामद किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App