सैलानी ध्यान दें…दीपक ताल सडक़ सेफ नहीं

By: Apr 21st, 2024 12:55 am

एसपी लाहुल ने पुलिस टीम के साथ दौरा कर लिया हालात का जायजा; बोले, अभी इंतजार करना ही बेहतर

जिला संवाददाता-केलांग
दारचा सरचू मार्ग दीपक ताल झील की सडक़ पर अभी आवाजाही के लिए रिस्की है। सडक़ सफर करने योग्य नहीं है। सडक़ की हालत ठीक न होने के कारण लाहुल-स्पीति पुलिस प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है। बाकायदा लाहुल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने पुलिस टीम के साथ सरचु सडक़ का निरीक्षण किया और हालत देखी। एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ दारचा-सरचू सडक़ का दीपक ताल का यातायात के मद्देनजर निरीक्षण किया। सडक़ की हालत देखने के बाद यह तय किया गया है कि दारचा-सरजू दीपक ताल झील सडक़ पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों के लिए यात्रा के लिए सही हालत में नहीं है। ऐसे में लोग इस सडक़ पर यात्रा न करें। बार-बार बिगड़ रहे मौसम के बीच पर्यटकों के लिए यह सडक़ हादसे का कारण बन सकती हैं। एसपी ने कहा कि हालात से निपटने और यथा शीघ्र सुरक्षित मार्ग बहाल करने के प्रयास जारी हैं। इस सलाह पर ध्यान देने और सुरक्षित सडक़ स्थितियों की आधिकारिक पुष्टि होने तक इस मार्ग पर यात्रा करने से परहेज किया जाए। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सैलानियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए।

अभी रुक जाएं लोग देख लें…
जिला पुलिस प्रमुख एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि अभी सडक़ की हालत सही नहीं है। कई जगह से भारी बर्फबारी के कारण नामोनिशान मिट चुका है। कई डंगे इस हालत में नहीं हैं, कि वह वजन सह पाएं। अभी इस सडक़ पर सफर करने से लोगों को बचना चाहिए ताकि अनहोनी न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App