लारजी डैम में पर्यटक वाटर स्कूटर का उठाएंगे आनंद

By: Apr 2nd, 2024 12:17 am

डिस्ट्रिक्ट वाटर स्पोट्र्स एंड एलाइड एक्टिविटीज सोसायटी के साथ की बैठक, जिलाधीश तोरुल एस रवीश ने दी जानकारी

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
अब जल्द लारजी डैम में पर्यटक वाटर स्कूटर का आनंद उठाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिलाधीश एवं चेयरमैन द कुल्लू डिस्ट्रिक्ट वाटर स्पोट्र्स एंड एलाइड एक्टिविटीज सोसायटी लारजी तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में सोसायटी की प्री बिड बैठक हुई। बैठक में कुल्लू जिले के लारजी बांध में जल क्रीड़ा शुरू करने के लिए निविदाएं आमंत्रित करने से पूर्व संबंधित हितधारकों से उनके प्रश्नों, शंकाओं के निवारण तथा उनके सुझावों पर विचार करने के लिए उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू के लारजी बांध में जल क्रीड़ा शुरू होने वाली है। यहां वाटर स्कूटर, छोटी नाव और स्टीमर की सवारी की जा सकेगी, जिसके लिए पर्यटन विभाग को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। लारजी झील में जल क्रीड़ा को बढ़ावा मिलने से यह जिला का एक महत्त्वपूर्ण स्थान बन जाएगा तथा लारजी बांध क्षेत्र में जल क्रीड़ा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

लारजी डैम को पर्यटन की दृष्टि से जलक्रीड़ा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां वाटर स्पोट्र्स का मजा लेकर पर्यटक बंजार के जीभ, तीर्थन घाटी, जलोड़ी जोत, सरयोलसर झील तथा सैंज के देहूरी, शांघड़ आदि का रुख कर मनमोहक नजारों को निहार सकेंगे। प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है। शिमला जिला के तत्तापानी में जलक्रीडा केंद्र शुरू होने के बाद कुल्लू ू के लारजी डैम में भी पर्यटक वाटर स्कूटर, छोटी वोट व स्टीमर की सवारी कर सकेंगे। लारजी स्पोट्र्स कांप्लेक्स और कैफेटेरिया बिल्डिंग को निविदा के आधार पर तीन साल के लिए लीज पर दिए जाने का विचार किया. जिसके लिए निर्धारित मापदंड रखने वाले ऑपरेटर से उपायुक्त ने बताया कि जल क्रीडा के संचालन का काम को सुचारू एवं पेशेवर रूप से चलाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता जिला कुल्लू प्रशासन की वेबसाइट पर जा करके पूरी जानकारी प्राप्त करके ऑफलाइन मोड में अपनी निविदा जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी कुल्लू कार्यालय में जमा करवा सकते हंै। बैठक की कार्यवाही का संचालन सदस्य सचिव एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने किया। इस दौरान निदेशक पर्वतारोहण संस्थान मनाली अविनाश नेगी, सहायक आयुक्त वित्त प्यार चंद सहित सोसायटी के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App