फोर्टिस में आग से जले, कटे अंगों का इलाज

By: Apr 2nd, 2024 12:17 am

प्लास्टिक सर्जन डाक्टर मेजर राकेश कौंडल दे रहे बेहतरीन सेवाएं

जिला संवाददाता- कांगड़ा
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में प्लास्टिक रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग की सेवाएं पिछले दो माह से प्रदान की जा रही हैं, जिसमें मुख्यता बच्चों, बूढ़ों, युवाओं को लाभ मिल रहा है। बीते दिनों में शामिल बच्चों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में हाथों, मुंह, चेहरे की जटिल चोटों, जिनमें हड्डी और चमड़ी, मास तथा कटे अंगों का सफल इलाज किया गया। युवाओं और बुजुर्ग लोगों के जटिल घावों की भी सफलतापूर्वक पुनर्निर्माण सेवाएं शामिल हैं।

कॉस्मेटिक सर्जरी में मुख्यता चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाले ऑपरेशन भी उपलब्ध हैं, जिनमें बढ़ती उम्र की समस्या रिंकल ट्रीटमेंट, चेहरे के भद्दे दाग हटाने की प्रक्रिया भी शामिल है। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के प्लास्टिक रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक सर्जन डा. राकेश कौंडल ने कहा कि अस्पताल में बहुत से लोगों ने अपने पुराने से पुराने चेहरे के दागों एवं निशानों को ठीक करवाया है और उनके चेहरे की रौनक फिर से लौट आई है। डा. राकेश कौंडल ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में शरीर के कटे हुए अंगों व नसों का सफल इलाज किया जा रहा है। कॉस्मेटिक सर्जरी व लेजर तकनीक के जरिए इन परेशानियों से निजात पाना आसान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App