एफ सीआई गोदाम के मापतोल में हेराफेरी पर हंगामा

By: Apr 29th, 2024 12:16 am

ट्रक यूनियन का आरोप; 40 से लेकर 120 किलो तक कम पाया जा रहा माल, धर्मकांटे का वजन संदिग्ध, जांच की मांग

निजी संवाददाता- पटड़ीघाट
भारतीय खाद्य निगम की पीईजी सरकाघाट के अधीन एफ सीआई गोदाम भांबला कैंचीमोड़ में माप तोल में हो रही हेराफेरी को लेकर ट्रक मालिकों और ड्राइवरों ने खूब हंगामा किया। ट्रक यूनियन के प्रधान सुनील कुमार ने आरोप लगाया की एफसीआई गोदाम भांबला स्थित कैंचीमोड़ से जब भी सभा की गाडिय़ां गंदम और चावल लेकर थोक बिक्री केंद्र घुमारवीं, झंडूता, पट्टा और बाहन्वी लेकर जाती है तो वहां पर गाड़ी 40 से लेकर 120 किलो ग्राम माल कम पाया जाता है। इस पूरे प्रकरण से भारतीय खाद्य निगम हमीरपुर के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय खाद्य निगम के एरिया मैनेजर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की । एरिया मैनेजर संजीव वर्मा ने बताया कि हमें ट्रक यूनियन भांबला की तरफ से शिकायत मिली थी कि एफ सीआई गोदाम कैंची मोड़ में मापतोल को लेकर गड़बड़ी हो रही है, जिन्हें उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी हो रही है । छानबीन में पाया की गया कि भारतीय खाद्य निगम की पीईजी सरकाघाट के धर्म कांटे की वजह से ही यह समस्या उत्पन्न हुई है । जांच में धर्म कांटे का वजन संदिग्ध पाया गया है । उच्च अधिकारियों के बारे में अवगत करवा दिया गया है कि गोदाम में किसी भी प्रकार की हेरा फेरी नहीं हो रही है । धर्म कांटे के वजन में ही में ही गड़बड़ी पाई गई है। यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और उपायुक्त मंडी से इस पूरे प्रकरण की जाँच की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App