नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में निकली वैकेंसी

By: Apr 2nd, 2024 12:08 am

नई दिल्ली। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में संगठन में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 63 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल,ह्यूमन रिसोर्स, सीडीएम, फाइनांस, आईटी और कॉर्पोरेट कंप्यूनिकेशन सहित एग्जीक्यूटिव और इंजीनियर पदों के तहत कई रिक्त सीटें शामिल हैं।

इन पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री/बीई/बीटेक/सीए की डिग्री हासिल की हो। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 अप्रैल को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका भी दिया जाएगा।

केवी में क्लास-1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा-1 से 12 तक के लिए एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा-1 के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो चुका है और 15 अप्रैल को शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा, कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेसन की प्रक्रिया कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के दस दिन बाद शुरू कर दी जाएगी। जिन माता- पिता के बच्चे इस साल केवीएस में कक्षा-1 में प्रवेश लेने वाले हैं, उन्हें बता दें, 31 मार्च, 2024 तक बच्चों की न्यूनतम उम्र 6 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब ये है कि बच्चे का जन्म की तारीख पहली अप्रैल 2018 या उससे पहले की होनी चाहिए। कक्षा-2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी सोमवार से शुरू हो गए हैं और 10 अप्रैल को समाप्त होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App