ओच्छघाट में छात्रों को समझाया मतदान का मोल

By: Apr 4th, 2024 12:55 am

एलआर इंस्टीच्यूट में स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन आयोग की टीम ने बांटी जानकारी

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत सोलन जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एलआर संस्थान ओच्छघाट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाए जिसमें उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) सोलन डा. जगदीश चंद नेगी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। डा. जगदीश चंद नेगी ने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को एक-एक वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा पहली जून को लोकसभा निर्वाचन के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता का जागरूक होना उतना ही आवश्यक है और सभी पात्र मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नोडल ऑफिसर स्वीप हेमेंद्र दत्त शर्मा ने बीएलओ तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोट बनाने की समस्त प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त उन्होंने मतदान वाले दिन मतदान केंद्र पर मिलने वाली सभी सुविधाओं बारे भी अवगत करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App