इन शिक्षकों को तीन महीने से नहीं मिली पगार

By: Apr 25th, 2024 10:28 pm

सरकार से स्थायी नीति बनाने की गुहार

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

पिछले 11 वर्षों से प्रदेश के स्कूलों में तैनात वोकेशनल शिक्षकों को कंपनियों के शोषण से दो चार होना पड़ता है। आए दिन कंपनियों द्वारा इन व्यावसायिक शिक्षकों को नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। यही कारण है कि समय-समय पर कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए मांग उठाई जाती रही है। अभी हाल ही में एक और मामला सामने आया है। व्यावसायिक शिक्षक संघ प्रमुख अश्वनी डटवालिया का कहना है कि कंपनी द्वारा मीडिया और एंटरटेनमेंट के व्यावसायिक शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया ।

जब इस बारे में कंपनी कॉर्डिनेटर से संपर्क साधा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया । प्रधान अश्वनी डटवालिया ने सरकार से निवेदन किया है कि सरकार इस मसले को सुलझा कर इन व्यावसायिक शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन मुहैया करवाए। बाहरी राज्य की कंपनियों का राज्य सरकार के साथ करार खत्म होने वाला है। अब सरकार इन कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाकर शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रख स्थायी नीति निर्माण करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App