पनारसा कालेज को संवारने में जुटे स्वयंसेवी

By: Apr 3rd, 2024 12:15 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
राजकीय महाविद्यालय पनारसा में अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को इस संबंध में जागरूकता लाने और वेस्ट से उपयोगी वस्तुएं बनाने के लिए एक चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के उपरांत अगले तीन दिन उन्हीं व्यर्थ चीजों से उपयोगी कालकृतियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। कार्यशाला के समन्वयक और समिति के सदस्यों डा. डिंपल जामटा, प्रो. निशा, बिंदु ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला से जहां एक ओर व्यर्थ की वस्तुओं का फिर से इस्तेमाल करके कूड़े का समाधान होगा, वहीं उनसे सुंदर कलाकृतियों को बनाना सीखकर विद्यार्थी अपने घरों और मोहल्लों में भी इस तरह की जागरूकता फैलाने में सक्षम हो सकेंगे।

विद्यार्थियों ने प्रथम चरण में 30 मार्च तक इस कार्यशाला के लिए पेंट के खाली डिब्बे, बाल्टियां, ड्रम, प्लास्टिक की बोतलें, टायर आदि पनारसा के आसपास और घरों से एकत्र करेंगे। तत्पश्चात 1 अप्रैल से चार अप्रैल तक कार्यशाला और अगले तीन दिनों में महाविद्यालय प्रांगण का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्राचार्या डाक्टर उरसेम लता ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएं शैक्षणिक संस्थानों के समग्र विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती हैं और इससे न केवल विद्यार्थी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जागरूक होते हैं बल्कि साथ ही अपने लिए एक कौशल विकसित करके शिक्षा के वास्तविक मकसद को पूरा करने की दिशा में भी आगे बढ़ सकते हैं। कार्यशाला को स्नातकोत्तर पेंटिंग के प्रशिक्षक सुरेश सोनी, हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो.चारु अहलूवालिया, प्रो. हीरा सिंह, प्रो. रतन नेगी, प्रो. अनिता तथा प्रो. कृष्ण लाल भी सक्रिय भागदारी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App