बिना प्रलोभन, जात-पात से उठकर जरूर करें वोट

By: Apr 17th, 2024 12:16 am

सिटी रिपोर्टर—शिमला
विधानसभा क्षेत्र शिमला शहरी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलीणी, शिमला, में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों, प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर निर्वाचक साक्षरता क्लब व नोडल अधिकारी द्वारा 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था के बारे में विद्यार्थियों के मध्य जानकारी दी गई। इसके साथ ही सर्विस वोटर, एनआरआई वोटर बैलट पेपर वोट से जुड़ी जानकारी भी बच्चों के मध्य सांझा की गई, जिससे घर-घर तक चुनाव आयोग का संदेश पहुंच सके। 63- शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डाक्टर सुरेश कुमार ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्त्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

प्रत्येक पात्र युवा मतदाता को सूची में सम्मिलित करने के साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करना ही कार्यक्रम का ध्येय है। विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी दी गई, जिससे बच्चे लोकतांत्रिक परंपराओं लोकतंत्र की मर्यादा, स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन के महत्त्व को समझ सकें। इसके लिए निर्भीक होकर जाति, धर्म, समुदाय अथवा भाषा के आधार पर भेदभाव न करते हुए बिना प्रलोभन के निर्वाचन में भाग लेने हेतु बच्चों के मध्य सूचना दी गई, जिससे वे अपने-अपने घरों में जाकर अपने परिवार के सदस्यों का वोट सुनिश्चित कर सकें। हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में पहली जून को होने वाले चुनाव में सभी विद्यार्थियों को अपने परिवार व पड़ोसियों का मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य ज्योति शर्मा, निर्वाचन साक्षरता क्लब की प्रभारी अनीता ठाकुर, प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र, राजेंद्र ठाकुर, अध्यापक वर्ग व टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App