मौसम ने फिर डराए किसान, गेहूं कटाई के काम पर फिर लगा विराम

By: Apr 24th, 2024 12:17 am

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
बे-मौसमी बारिश ने किसानों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। क्योंकि जिला में गेहूं कटाई का काम जोरों पर चल रहा है। किसान गेहूं फसल को समेटने में लगे हुए हैं, ताकि जो फसल प्राप्त हुई है, उसे समय पर अंदर किया जा सके। मंगलवार को मौसम ने दोबारा करवट ली और तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की-हल्की बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो गया।

ऐसे में गेहंू कटाई के कार्य में जुटे किसानों को खेतों मेें पड़ी गेहूं को इक_ा करने के लिए खूब भागदौड़ करनी पड़ी। दोपहर के समय हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। जोकि पलक झपकते ही बंद भी हो गई। हालांकि जिला के कुछेक क्षेत्रों में जरूर तेज बारिश हुई है। जबकि अन्य क्षेेत्रों में हल्की बूंदाबांदी का दौर ही जारी रहा। कुल मिलाकर मौसम के बदलते तेवरों ने किसानों को दिन भर खासा परेशान किया। क्योंकि खराब मौसम को देखकर किसान न तो गेहंू की कटाई कर पाए और न ही खेतों में पड़ी गेहूं को घर पहुंचा सके। उन्हें मजबूरन खेतों में ही गेहूं फसल इक_ा कर ढकने को मजबूर हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App